सीएम के गृह जिले में मिला सोने का भंडार, नीलामी प्रक्रिया शुरू..

जशपुर जिले में जमीन के अंदर सोने के भंडार की प्रारंभिक सूचना मिलने के बाद भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने बनगांव क्षेत्र में विस्तृत सर्वेक्षण किया और यहां सोने के भंडार की पुष्टि की।

सीएम के गृह जिले में मिला सोने का भंडार, नीलामी प्रक्रिया शुरू..
file photo

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में सोने का एक बड़ा भंडार मिला है। इस सोने की खुदाई के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां सोने के दो ब्लॉक आवंटित किए जाने वाले हैं, जिसके लिए खनिज संसाधन विभाग ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य सरकार के अधीन खनिज संसाधन विभाग ने चार अलग-अलग ब्लॉक्स की नीलामी के लिए टेंडर जारी किया है, जिसमें से दो ब्लॉक कबीरधाम जिले में बाक्साइट खनन के लिए और दो ब्लॉक जशपुर जिले में सोने की खदानों के लिए हैं।

दरअसल, जशपुर जिले में जमीन के अंदर सोने के भंडार की प्रारंभिक सूचना मिलने के बाद भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने बनगांव क्षेत्र में विस्तृत सर्वेक्षण किया और यहां सोने के भंडार की पुष्टि की। इसी तरह सरकारी संस्था मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड और निजी संस्था जियोमाइसोर सर्विसेज इंडिया ने मिलकर मेंडरबहार भगोरा क्षेत्र में सोने के भंडार की पुष्टि की। इसके बाद ही नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है।

janjaagrukta.com