शराब घोटाला- ईडी की टीम ने कारोबारी अनवर के साथ व्यवसायी नीतिश को भी कोर्ट में किया पेश

ईडी के अनुसार मामले में पूछताछ के लिए अनवर ढेबर को 7 बार समन भेजा गया था, लेकिन वो जांच में सहयोग नहीं किया।

शराब घोटाला- ईडी की टीम ने कारोबारी अनवर के साथ व्यवसायी नीतिश को भी कोर्ट में किया पेश

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगसढ़ में करोड़ों के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कारोबारी अनवर ढेबर को आज कोर्ट में पेश किया। अनवर की 4 दिनों की रिमांड के बाद अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। वहीं व्यवसायी नीतिश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया गया।

शराब घोटाला मामले पर प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि ये घोटाला पूरे 2 हजार करोड़ का है। दावा ये भी है कि इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अफसर भी शामिल हैं, जिस पर धीरे-धीरे कार्रवाई की जा रही है। ईडी के अनुसार इस मामले पर मुख्य आरोपी अनवर ढेबर है जिन्हें गिरफ्तार कि गया है। अदालत ने अनवर को 4 दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। 

समन भेजने पर भी सहयोग नहीं किया

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के इस कथित शराब घोटाले के लिए अनवर ढेबर के साथ ईडी ने आईएएस अफसर अनिल टुटेजा को भी जिम्मेदार बताया है। ईडी के अनुसार मामले में पूछताछ के लिए अनवर ढेबर को 7 बार समन भेजा गया था, लेकिन वो जांच में सहयोग नहीं किया। उसके बाद 5 मई की सुबह उसे रायपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

ईडी का ये है दावा

अनवर ढेबर पर आरोप में ईडी ने प्रेस रिलीज में दावा किया है कि 2019 से 2022 के बीच ‘भ्रष्टाचार’ हुआ, जिसमें दो हजार करोड़ रुपए की ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के सबूत मिले हैं। ईडी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई जांच में पता चला है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट चला रहा है। उसे बड़े-बड़े राजनेताओं और सीनियर अफसरों का समर्थन है। ईडी के दावे के अनुसार अनवर ने एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया है, जिससे छत्तीसगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जाती है।

janjaagrukta.com