आईसीसी Test रैंकिंग : 4 दशक में ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज शीर्ष-3 में, अश्विन टॉप पर, रहाणे को लाभ

दुर्घटना का शिकार होने व दुरूस्त होने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में कड़ी मेहन करने वाले ऋषभ पंत शीर्ष 10 में शामिल होकर इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

आईसीसी Test रैंकिंग : 4 दशक में ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज शीर्ष-3 में, अश्विन टॉप पर, रहाणे को लाभ

नई दिल्ली, जनजागरुकता, खेल डेस्क। आईसीसी ने टेस्ट में खिलाड़ियों की 14 जून बुधवार को रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बड़ा लाभ हुआ। भारत का यह बल्लेबाज डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इधर दुर्घटना का शिकार होने व दुरूस्त होने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में कड़ी मेहन करने वाले ऋषभ पंत शीर्ष 10 में शामिल होकर इकलौते भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वे 10वें स्थान पर हैं। 

सूची में कप्तान रोहित शर्मा 12वें और विराट कोहली 13वें नंबर पर हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद आईसीसी ने टेस्ट में खिलाड़ियों की यह सूची जारी की। भारत के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फाइनल में 89 और 46 रन की पारी खेली थी जो 37वें स्थान पर आ गए हैं। भारत का यह बल्लेबाज 16 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की।

4 दशक में ऑस्ट्रेलियाईयों ने बनाया स्थान

वहीं बल्लेबाजों को देखें तो उनकी रैंकिंग में शीर्ष 3 पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा है। मार्नश लाबुशेन पहले, स्टीव स्मिथ दूसरी और ट्रेविस हेड तीसरे पायदान पर हैं। एक ही देश के तीन खिलाड़ी टॉप-3 में 1984 के बाद हैं। तब वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज पहले, क्लाइव लॉयड दूसरे और लैरी गोमेज तीसरे स्थान पर थे।

अश्विन का स्थान पहले में

रहाणे के अलावा रैंकिंग में शार्दुल ठाकुर को भी फायदा हुआ है। शार्दुल ने फाइनल में एक अर्धशतक लगाया था। वह अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, फाइनल में नहीं खेलने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं।

ऋषभ पंत इकलौते भारतीय टॉप-10 में 

कार दुर्घटना के बाद वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में पसीना बहाने वाले ऋषभ पंत शीर्ष-10 में शामिल इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। वह 10वें स्थान पर काबिज हैं। कप्तान रोहित शर्मा 12वें और विराट कोहली 13वें नंबर पर हैं।

चोटिल बुमराह को नुकसान

अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने के बावजूद शीर्ष क्रम के टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। उनके साथी स्पिनर रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर कायम हैं। हालांकि, चोटिल जसप्रीत बुमराह दो पायदान नीचे आठवें स्थान पर आ गए हैं। बुमराह ने आखिरी बार जुलाई 2022 में टेस्ट मैच खेला था।

janjaagrukta.com