रेल ही नहीं रहेगी, तो रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का क्या फायदा?- दीपक बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने का षड़यंत्र मोदी सरकार कर रही है।

रेल ही नहीं रहेगी, तो रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का क्या फायदा?- दीपक बैज

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अमृत भारत योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प करने के लिए पीएम मोदी व्दारा रखी गई आधारशिला को दिखावा करार दिया है। उन्होने कहा कि जब रेल  ही नहीं रहेंगी फिर उन सुंदर स्टेशनों का क्या फायदा होगा। मोदी सरकार यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने का षड़यंत्र कर रही है। ताकि निजीकरण की आड़ लेकर अपने चहेते उद्योगपतियों को बेचा जा सके । 

देश भर में यात्री गाड़ियां बंद की जा रहीं

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि रेल गाड़ियों की लेट लतीफी से देश की जनता खासे परेशान है। देश भर में यात्री गाड़ियां बंद की जा रही है।यात्री गाड़ियां घंटों लेट चल रही है ऐसे में रेलवे स्टेशनों को सुंदर और चमकीले बनाने से क्या होगा ? जब रेलवे से आम आदमी को मिलने वाली सुविधा ही समाप्त कर दी जाएगी, तो शहरों के रेलवे स्टेशनों की सुंदरता से क्या फायदा होगा?

रेल सुविधा को मजाक बनाकर रख दिया

सांसद दीपक बैज ने कहा कि रेलवे को लेकर मोदी सरकार की कार्य प्रणाली से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सुविधा परिवहन के निजीकरण का षडयंत्र रच रही है। मोदी सरकार ने देश की सबसे विश्वसनीय नागरिक परिवहन सुविधा मानी जानी वाली रेल सुविधा को मजाक बनाकर रख दिया है।

janjaagrukta.com