छूट की बजाय प्रदेश के हिस्से का टैक्स का पैसा दिलाए सांसद- सीएम भूपेश
‘द केरला स्टोरी’ पर प्रदेश में सियासत जारी है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है केन्द्र सरकार टैक्स का पैसा देती नहीं है।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर कटाक्ष करते हुए सांसद सरोज पांडेय को आड़े हाथ लिया है। बघेल ने कहा है कि 18 प्रतिशत जो जीएसटी लगता है, उसे केंद्र सरकार मिलकर सांसद महोदय पहले 9 प्रतिशत छूट करा दे, तो जानें। वैसे भी केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ को टैक्स का पैसा देती नहीं। सिर्फ कटौती करते रहती है। इसमें जीएसटी 18 परसेंट लगता है। 9% राज्य सरकार को मिलता है।
अभी मैं व्यस्त हूं, आप दिखाएं फिल्म
उन्होंने कहा कि जहां तक फिल्म देखने की बात है तो जब विधानसभा चल रहा था, तब भाजपा नेताओं ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने की बात कही थी। लेकिन भाजपा नेता गायब थे सिर्फ हम लोगों ने देखी। अभी मैं व्यस्त हूं सांसद पांडेय जी आप डॉ. रमन सिंह और उनके परिवार वालों को द केरला स्टोरी फिल्म दिखा दें।
सीधे बेरोजगारों के खाते में जा रहा है पैसा
बेरोजगारी भत्ता नियम में बदलाव को लेकर भाजयुमो के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे नियम और भाजपा के 15 साल पहले के नियम उठाकर देख लें तो समझ में आ जाएगा। आज बेरोजगारों के खाते में सीधे पैसा जा रहा है। भाजपा के समय जनपद कार्यालय में आकर बेरोजगार युवक को चेक लेना पड़ता था। यह अन्तर है। 70 हजार बेरोजगारों को पहचान कर खाते में पैसा भी भेज चुके है।
भाजपा नेताओं के पास मुद्दा नहीं
उन्होने कहा भाजपा नेताओं के पास कोई काम और मुद्दा बचा नहीं है। इसलिए भाजपा कभी राम के नाम पर,कभी बजरंबली के नाम पर तो कभी गौमाता के नाम पर वोट मांगती है। कभी गांव में जाकर गौ माता की सेवा करके देखे तो समझ आएगा।
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी
सीएम बघेल ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा वहां कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। और भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंगबली जरूर गदा मारेंगे।