मारुति Celerio- जबरदस्त माइलेज, शानदार लुक, बजट में फिट..
अपनी खासियतों के साथ आकर्षित कर रहा है। मारूती Celerio के आगे वैगनआर, ऑल्टो, अर्टिगा जैसी गाड़ियां पीछे हो जाएंगी।
जनजागरुकता, आटो डेस्क। जबरदस्त माइलेज, शानदार लुक लिए बजट में फिट मारुति सेलेरियो बाजार में आ गया है। अपनी खासियतों के साथ आकर्षित कर रहा है। मारूती Celerio के आगे वैगनआर, ऑल्टो, अर्टिगा जैसी गाड़ियां पीछे हो जाएंगी। दावा है मारुति Suzuki ने सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार Celerio का सीएमजी मॉडल उतार दिया है। यह वर्जन पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
इसमें पैसों की अच्छी बचत की जा सकती है। कंपनी के दावे के अनुसार यह माइलेज के मामले में सबसे आगे होगी। 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज देती है। जबकि मारुति वैगनआर सीएनजी का माइलेज 32.52 किमी, मारुति ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किमी, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किमी है।
5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, दमदार इंजन
कंपनी के अनुसार सेलेरिओ का दमदार इंजन है। पेट्रोल वैरिएंट वाला ही 1.0 लीटर का K10C DualJet इंजन है। लेकिन सीएनजी के साथ 57hp की मैक्स पॉवर और 82.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि पेट्रोल संस्करण के मुकाबले ये 10hp कम पॉवर और 6.9Nm कम टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन माइलेज के मामले में ये शानदार है। कंपनी ने इसे सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा है। लोगों को यह गाड़ी काफी पसंद आ रही है।
दमदार फीचर्स, अधिक स्पेस और ये भी..
कंपनी गाड़ी में कई अहम बदलाव की है। नई अपडेटेड Maruti Celerio में अब पहले से ज्यादा स्पेस मिलता है। कार में नए फीचर्स जैसे फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़े टैब जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है। वहीं शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन है। 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इन फीचर्स से इस गाड़ी में मार्केट में अपना परचम लहरा दिया है।