100 रुपए किलो के टमाटर को नेताजी ने फ्री में बांट दिया

भिलाई के वार्ड नंबर 36 रामनगर नगर के भाजपा पार्षद रिकेश सेन ने अपने वार्ड के लोगों को फ्री में टमाटर बंटवा दिया। उन्होंने 1-2 किलो नहीं बल्कि 500 किलो।

100 रुपए किलो के टमाटर को नेताजी ने फ्री में बांट दिया

भिलाई, जनजागरुकता। कभी-कभी किसी मामले को लेकर किसी के दिल में ऐसा जुनून सवार हो जाता है कि कुछ अच्छा करने की सोच ले.. तो वह उस काम को कर लोगों के लिए उदाहरण बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला भिलाई में सामने आया है। सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खासकर टमाटर इन दिनों आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। आसमान छूता टमाटर कहीं 100 तो कहीं 110 रुपए प्रति किलो भाव है।

ऐसे में टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच कोई झोला भर-भर टमाटर मुफ्त में बांटने लगे, तो हर किसी को हैरान कर देता है। दुर्ग के भिलाई में एक नेताजी ने ऐसा ही कर लोगों को लिए उदाहरण बन गए हैं। भिलाई के वार्ड नंबर 36 रामनगर नगर के भाजपा पार्षद रिकेश सेन ने अपने वार्ड के लोगों को फ्री में टमाटर बंटवा दिया। उन्होंने 1-2 किलो नहीं बल्कि 500 किलो। 

कई ऐसे काम करते रहते हैं

पार्षद रीकेश सेन का कहना है कि टमाटर महंगा हो गया है, उसे देख अपने वार्ड में आज टमाटर बंटवाया है। दरअसल पार्षद रीकेश सेन हमेशा ऐसे ही अंदाज के लिए चर्चाओं में रहते हैं। वो कुछ ना कुछ अलग करते हैं, जिसकी वजह से उनकी चर्चा होती रहती है। ऐसे में जब टमाटर के भाव 100 रुपए पार हो गया तो उन्होंने अपने वार्ड में पहुंचकर लोगों में टमाटर बांट दिया।

कोरोना काल में भी ऐसे ही उदाहरण पेश कर चुके हैं

जानकारी दी कि भाजपा पार्षद ने लगभग 500 किलो टमाटर 1 किलो का पैकेट बनाकर बांटा है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है, जिन्हें टमाटर आवश्यक रूप से चाहिए होती है। टमाटर महंगा है इस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया ताकि लोगों को टमाटर की चटनी उपलब्ध हो सके। बता दें पार्षद रिकेश ने इससे पहले कोरोना कल के दौरान अण्डे बंटवा चुके हैं। भाजपा पार्षद का टमाटर बांटते वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कोई उन्हें सबसे अमीर नेता, तो कोई दिलदार नेता कह रहा है।

janjaagrukta.com