बुलढाणा में यात्री बस डिवाइडर से टकराई, आग लगने से 26 की मौत
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, दुर्घटनाग्रस्त बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी, खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले आठ यात्री, सीएम एकनाथ शिंदे ने मुआवजे का ऐलान किया।
बुलढाणा, जनजागरुकता डेस्क। महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
बस का ड्राइवर सुरक्षित है, उसने बताया कि टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। ऐसे में बहुत सारे लोगों को आग लगने के बाद बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। दुर्घटनाग्रस्त बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी।
लोग जल रहे थे.. मदद मांगी, लेकिन कोई कार नहीं रुकी
बताया जा रहा है कि बस नागपुर से पुणे की तरफ जा रही थी। बचे यात्री ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि "लोग जल रहे थे.. मदद मांगी, लेकिन कोई कार नहीं रुकी। अनियंत्रित होने के बाद बस दरवाजे की तरफ ही पलटी, इसलिए किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जो लोग बचे वो ड्राइवर की तरफ केबिन में थे, वे शीशा तोड़कर 8 लोग बाहर निकले। इनमें से 4 लोग जख्मी हैं। बस में आग रात डेढ़ बजे के करीब लगी।
बस के अंदर का दृश्य देख जवान सहम गए
यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना शुरू किया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने ड्राइवर, कंडक्टर सहित 8 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। आग बुझाने के बाद जवानों ने बस के अंदर जाकर जायजा दिया। इस दौरान बस के अंदर का दृश्य देख जवान सहम गए। 22 यात्रियों की जली लाशें मिली। किसी की भी बॉडी पहचान में नहीं आ रही थी। एक-एक कर सबको बाहर निकाला गया और उन पर कपड़ा ढंका गया।
सभी यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल के थे
वहीं मौके पर घटनास्थल पहुंचे एडीजी संजय सक्सेना के मुताबिक, “ये जांच का विषय है कि पहले बस का टायर फटा या बस पोल से टकराई और उसके बाद पलटी, जिससे आग लग गई। हादसे में 25 यात्रियों की मौत हुई है। जो आठ यात्री बचाए गए थे, उनमें से एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी सातों यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कुल 26 यात्रियों की मौत अभी तक हुई है। इनमें से अधिकतर यात्री नागपुर,वर्धा और यवतमाल से हैं।”
पीएम मोदी ने जताया दुख
महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।