बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या, दत्तक पुत्र को आजीवन कारावास..
सुनवाई के बाद चंद्रा कंवर (Chandra Kanwar) पर दोष सिद्ध होने पर न्यायाधीश ने सश्रम आजीवन कारावास के साथ ही 500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। तदुपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।
कोरबा, जनजागरूकता। कोरबा (Korba) के ग्राम फत्तेगंज में निवासरत वृद्ध की उसके दत्तक पुत्र ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी। मामले में सुनवाई के बाद तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
दरअसल, इस पूरे मामले वृद्ध दुलार सिंह (Dular Singh) की पत्नी घसनीन बाई (Ghasneen Bai) ने आठ मई 2023 को पुलिस के समक्ष बताया कि सात मई 2023 को शाम सात बजे वह तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए आदमी ढूंढने गई थी। जब वह वापस आई, तब उसके पति दुलार सिंह (Dular Singh) व दत्तक पुत्र चंद्रा के मध्य लड़ाई- झगड़ा व मारपीट हो रही थी। लड़ाई- झगड़ा को छुड़ाने के लिए पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के भाई प्रहलाद कंवर को बुलाकर लाया, तब तक चंद्रा ने उसके पति दुलार सिंह के सिर पर टांगी से मार कर गिरा दिया था। सिर फटने व खून निकलने की वजह से उसके पति की मौत हो गई थी।
पुलिस ने घसनीन की शिकायत पर धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपित चंद्रा (Chandra) को गिरफ्तार किया। विवेचना के बाद मामला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश (judge) अश्वनी कुमार चतुर्वेदी (Ashwani Kumar Chaturvedi) के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले में शासन की से अतिरिक्त अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक एवम अतिरिक्त लोक अभियोजक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने पैरवी करते हुए बताया कि सुनवाई के बाद चंद्रा कंवर (Chandra Kanwar) पर दोष सिद्ध होने पर न्यायाधीश ने सश्रम आजीवन कारावास के साथ ही 500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। तदुपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।
सांप के काटने की वजह से हुई मौत, परिजनों की हालत गंभीर..
कोरबा (Korba) में पाली के चैतमा चौकी के अंतर्गत एक महिला की जहरीले सांप के काटने से पाली अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई। गोंड बम्हनी में निवासरत कौशल्या ओरकेरा 50 वर्ष दोपहर अपनी खेत की ओर गई हुई थी। इस दौरान वह खेत के मुहाना जा रही थी, तभी घांस छिपे एक जहरीले सांप ने उनके पैर को काट लिया। दर्द होने पर कौशल्या ने देखा तो सांप भागते हुए दिखाई दिया।
डरी सहमी महिला भागते हुए घर आई और आपबीती बताई। स्वजनों ने आनन फानन में उसे चैतमा उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पाली पहुंचने तक महिला की हालत काफी बिगड़ चुकी थी। चिकित्सकों ने उपचार करना शुरू किया, इसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला के शव को अस्पताल में रखा गया है। सुबह थाना में सूचना देकर पोस्टमार्टम उपरांत शव को स्वजनों सौंपा जाएगा।janjaagrukta.com