आगामी विस चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, फिर सरकार बनाएंगे- दीपक बैज
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा भाजपा को देश की जनता से कोई मतलब नहीं। मणिपुर जाने की बजाय पीएम मोदी छत्तीसगढ़ फिर आ रहे हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैच ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में हमें अभी से जुट जाना चाहिए। आप लोग ही पार्टी की ताकत है। पूरी ऊर्जा लगाकर काम करें ताकि हमारी सरकार फिर बने।सरकार को कामकाज का बखान लोगों के बीच करें। उन्होने कहा कि भाजपा को देश की जनता से कोई मतलब नहीं है। उन्हे सिर्फ चुनाव की चिंता है। उधर मणिपुर जल रहा है वहां जाने के बजाय पीएम को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दौरे -पे दौरे कर रहे है। फिर आने वाले है। लेकिन हमें चिंता नहीं है क्योंकि हमारे साथ बजरंबली है।
पीएम मोदी को मणिपुर की चिंता नहीं
बैठक में आएं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होने कहा कि पीएम मोदी को पहले मणिपुर जाना चाहिए। मणिपुर के नाम पर राजनीति कर रहे हैं । हरियाणा भी जल रहा है, वहां भी जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है, यहां उन्हें सत्ता चाहिए। यहां वोट मांगने आ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार है। उन्हें मणिपुर की चिंता नहीं है, उन्हें चुनाव की चिंता है।
भाजपा के पास ना बजरंगबली है और ना राम
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली ने नैय्या पार लगाया है। भाजपा के पास ना बजरंगबली है और ना राम है। उनका एक ही सहारा है, पीएम मोदी । कर्नाटक और हिमाचल में हमने देख लिया है। बजरंगबली हमारे साथ हैं।
आगामी चुनाव की तैयारी पर की रायशुमारी
जिला कांग्रेस की बैठक श्री बैज ने पदाधिकारियों से आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की।कहा राज्य सरकार के कामों और योजनाओं को घर -घर पहुंचाने पर जोर दें । ताकि हम हर घर तक पहुंच सके। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा, मंत्री विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे सहित बड़ी संख्या में जिला कार्यकर्ता मौजूद थे।