पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रभारी माथुर ने कहा हमारे लिए छत्तीसगढ़ कोई चुनौती नहीं
भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के मामले पर ओम माथुर ने सवाल किया कि यह 2019 का मामला है, 3 साल तक सोए थे क्या ?
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद ओम माथुर पहली बार 4 दिवसीय दौरे पर आज रायपुर पहुंचे। उनका पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिए। माथुर ने कहा छत्तीसगढ़ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। बड़ी-बड़ी चुनौती हमने देखी है, यहां कोई चुनौती नहीं है।
माथुर ने आगे कहा यूपी-गुजरात को भी चुनौती माना जाता था, हमने वहां भी करके दिखाया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्णतः जीतेगी और फिर स्थाई सरकार रहेगी। इस दौरान भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के मामले पर ओम माथुर ने सवाल किया कि यह 2019 का मामला है, 3 साल तक सोए थे क्या ? माथुर ने इसे कांग्रेस का झूठा आरोप बताया।
बता दें कि 4 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का रायपुर एअरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। माथुर के साथ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी आए। इस दौरान अग्रवाल ने सभी का माथुर से परिचय करवाया।
इस दौरान उनके स्वागत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, शिवरतन शर्मा, गौरीशंकर अग्रवाल, चंदूलाल साहू, अशोक बजाज, अंजय शुक्ला, सच्चिदानंद उपासने, आकाश विग सहित अन्य नेता मौजूद थे।
janjaagrukta.com