Modeling करते दिखीं कथावाचक Jaya Kishori..सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें..

बता दें कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की एक मॉडलिंग (Modeling) की तस्वीर! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो मॉडल्स की तरह पोज करती नजर आ रही हैं।

Modeling करते दिखीं कथावाचक Jaya Kishori..सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें..
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें..

जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) का दुनिया में एक जाना माना नाम हैं। इस दिन वह एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की एक मॉडलिंग (Modeling) की तस्वीर! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो मॉडल्स की तरह पोज करती नजर आ रही हैं। जिसमें कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) ने रेड कलर का आउटफिट पहना हैं। 

दरअसल, कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की एक मॉडलिंग (Modeling) की तस्वीर! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो मॉडलिंग वाले लाल रंग की ड्रेस पहने किसी मॉडल की तरह ही पोज दे रही हैं। साथ ही इससे पहले गाय की चमड़ी का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का पर्स इस्तेमाल करने की खबर भी सामने आई थी। वहीं अब मॉडलिंग वाले कॉस्ट्यूम में नजर आने से उनके चाहने वाले काफी बुरा लग रहा हैं। बताया जा रहा कि, कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की ये तस्वीरें उनकी मॉडलिंग के दिनों की है। हालांकि, जया किशोरी (Jaya Kishori) अभी एक कथावाचक हैं और उन्होंने कभी मॉडलिंग या एक्टिंग नहीं की है। बता दें बचपन के दिनों में डांस रियलिटी शो 'बुगी बुगी शो' में पार्टीसिपेट करने की वजह से लोग उनकी वायरल तस्वीर को सच मान रहे हैं। इस बात पर आसानी से यकीन कर रहे हैं कि, उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी भाग्य आजमाया है। हालांकि, इस दावे में कोई सचाई नहीं हैं।

janjaagrukta.com