Civil Judge Result: सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें टॉप 10 की लिस्ट..

बताया गया कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सिविल जज (civil judge) (प्रवेश स्तर) मुख्य परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया हैं।

Civil Judge Result: सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें टॉप 10 की लिस्ट..
सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें टॉप 10 की लिस्ट..

बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सिविल जज (civil judge) (प्रवेश स्तर) मुख्य परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया हैं। बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा सिविल जज (civil judge) (प्रवेश स्तर) के कुल 49 पदों के लिए परीक्षा कराई थी, जिसमें उत्तीर्ण 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिया गया था। जिसमें साक्षात्कार के बाद आज लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की सिविल जज (civil judge) (प्रवेश स्तर) मुख्य परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया हैं। जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 150 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की गई है। इस बार टॉप 10 में 7 लड़कियों ने जगह बनाई है। जिसमें श्वेता दीवान (Shweta Diwan) ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि महिमा शर्मा (Mahima Sharma) ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं निखिल साहू (Nikhil Sahu) ने तीसरे स्थान प्राप्त किया है।

टॉप 10 में हैं इनके नाम-

1- श्वेता दीवान

2- महिमा शर्मा

3- निखिल साहू

4- प्रिया दर्शन गोस्वामी

5- आयुषी शुक्ला

6- भामिनी राठी

7- नंदिनी पटेल

8- आरती ध्रुव

9- अदिति शर्मा

10- द्विज सिंह सेंगर

janjaagrukta.com