जब देशहित की बात हो तो राजनीति नहीं करनी चाहिए- विदेश मंत्री
संसद का मानसून सत्र चल रहा है। जहां हंगामा भी जारी है। मणिपुर घटना पर काले कपड़े पहनकर विपक्ष विरोध जता रहा है।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। मणिपुर मामले पर लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते सुबह से दोपहर तक स्थगित कर दी गई। वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में हंगामा लगातार जारी है। राज्यसभा में भी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। अब फिर कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष जहां काले कपड़े पहनकर मणिपुर घटना पर विरोध जता रहा है।
वहीं सत्ता पक्ष, विपक्ष पर बेहद गंभीर मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है।विपक्ष के रवैये से विदेश मंत्री नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जब देशहित की बात हो तो राजनीति नहीं करनी चाहिए।
विपक्ष सुनने के लिए तैयार ही नहीं
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि विपक्ष का सिर्फ एक ही मकसद रह गया है कि वह देश की हर उपलब्धि की बस आलोचना करना चाहते हैं। विदेश नीति एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सब मिलकर काम करते हैं। हम देश में बहस कर सकते हैं लेकिन देश के बाहर जाकर हमें एकजुटता दिखानी चाहिए। विपक्ष को देखना चाहिए कि जब देश हित की बात हो तो राजनीति को एक तरफ रख देना चाहिए और इसकी तारीफ करनी चाहिए। मैं बीते कुछ महीनों में हुए घटनाक्रम के बारे में सदन को संबोधित करना चाहता था। आपने देखा कि प्रधानमंत्री ने सफल अमेरिकी दौरा किया लेकिन मुझे बुरा लगा कि विपक्ष सुनने के लिए ही तैयार नहीं है।
विपक्ष का भविष्य सब अंधकार में- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में विपक्ष के काले कपड़े पहनकर विरोध जताने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। यह भारत के सम्मान से जुड़ा है। विपक्ष का भूत, वर्तमान भविष्य सब अंधकार में है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि उनके जीवन में भी रोशनी हो।'
मणिपुर मुद्दे पर सरकार इस्तीफा दे- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार से इस्तीफे की मांग की है और आरोप लगाया है कि ऐसा नहीं हो सकता कि सरकार को मणिपुर के हालात के बारे में जानकारी नहीं थी।