चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करने वाले 03 वाहन जब्त

कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन कर रहे 03 वाहनों को जब्त किया गया।

चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करने वाले 03 वाहन जब्त
file photo

जगदलपुर, जनजागरुकता। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन कर रहे 03 वाहनों को जब्त किया गया। खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि खनिजों का अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में बुधवार 31 मई को भी खनिज विभाग द्वारा बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले छोटेपुल में होने वाले अवैध उत्खनन करते हुए कंगोली और छापरभानपुरी से 03 वाहनों को चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इनमें रेत के दो ट्रैक्टर ट्राली और एक चूनापत्थर का टिप्पर अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। इन सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

janjaagrukta.com