Bharat Bandh : आज बंद रहेगा भारत, किसानों ने किया ऐलान

किसान संगठन की ओर से कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

Bharat Bandh : आज बंद रहेगा भारत, किसानों ने किया ऐलान
file photo

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समेत कई किसान संघ और संगठनों ने केंद्र सरकार के सामने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए 16 फरवरी को आज ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है।

भारत बंद का आह्वान उस वक्त किया गया है कि जब पंजाब से निकले सैकड़ों किसानों को दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर अंबाला के पास हरियाणा की सीमा पर रोक दिया गया है। हरियाणा के सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि वे प्रदर्शनकारी किसानों को किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश नहीं करने नहीं दिया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एकजुट होने और भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है। किसान संगठन की ओर से कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।  

janjaagrukta.com