Sara Ali Khan देसी लुक में आई नजर, मुंबई की सड़कों पर करवाया फोटोशूट..

हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो का कैप्शन बेहद मजेदार लिखा- संडे ब्लू फैन...संडे सन टैन...रविवार बस स्टॉप...संडे कलर पॉप।

Sara Ali Khan देसी लुक में आई नजर, मुंबई की सड़कों पर करवाया फोटोशूट..

जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन के लिए भी खूब जानी-जाती है। सारा अली खान का बेमिसाल फैशन सेंस और आउटफिट को कैरी करने का तरीका उन्हें खास बनाता है। फिर चाहे वह कुछ भी पहने, वह हमेशा ही सबकी नजरों में छा जाती हैं। अभिनेत्री ने एक बार फिर से अपने फैशन स्टेटमेंट से सबको दीवाना कर दिया।

हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस देसी लुक में नजर आ रही है। शेयर की गई तस्वीरों में सारा ब्लैक एंड व्हाइट कलर की साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं। हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने बालों की मिडिल पार्टिंग कर खुला छोड़ा हुआ है। तो वहीं, मेकअप की बात करें तो सारा ने लाइट बेस के साथ, ब्राउन स्मोकी आईज और न्यूड लिप शेड को चुना। कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।

एक्ट्रेस ने मुंबई की सड़कों पर फोटोशूट करवाया। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनका फोटोग्राफर भी था। जो उनके इस लुक को कैमरे में कैद करता नजर आया। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो का कैप्शन बेहद मजेदार लिखा- संडे ब्लू फैन...संडे सन टैन...रविवार बस स्टॉप...संडे कलर पॉप। 

janjaagrukta.com