लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बिफरे दीपक बैज..
पूर्व सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन में तालमेल था। बावजूद इसके कहीं न कहीं कमियां रही हैं, जिसके कारण हम विधानसभा में सरकार नहीं बना पाए और लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा।
रायपुर, जनजागरुकता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में समीक्षा का दौर जारी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक बीते दिन सोमवार को राजीव भवन में हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश चौधरी, सांसद दीपक बैज व कई अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद दीपक बैज भी पहली बार कुछ ज्यादा ही बिफरे नजर आए। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन में तालमेल था। बावजूद इसके कहीं न कहीं कमियां रही हैं, जिसके कारण हम विधानसभा में सरकार नहीं बना पाए और लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, हार के एक कारण नहीं है।
पार्टी की कमियों को दूर करने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी मंथन कर रही है। अब आने वाले समय में कोशिश होगी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले खामियों को दूर किया जाए और सब मिलकर बेहतर कार्य करें।
सोमवार को राजनांदगांव और दुर्ग लोकसभा की बैठक के बीच एक गुमनाम पत्र बाहर आया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम से लिखे गए पत्र में भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेताओं को हार का जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें लिखा गया है कि बड़े नेताओं के अहंकार की वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार हुई है।