एशिया Cup- India टीम Ready, 2 खिलाड़ियों की वापसी

एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं। अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय सेलेक्टर्स ने दिल्ली की मीटिंग में इस पर निर्णय लिया है।

एशिया Cup- India टीम Ready, 2 खिलाड़ियों की वापसी

जनजागरुकता, खेल डेस्क। 30 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक चलने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम तैयार हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम में खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए इसमें 2 खिलाड़ियों की वापसी कराई है। बैक अप के के लिए संजू सैमसन को रखा गया है।

बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए खिलाड़ियों के अभ्यास पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। बता दें एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं। अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में भारतीय सेलेक्टर्स ने दिल्ली की मीटिंग में इस पर निर्णय लिया है। 

17 खिलाड़ियों के नामों पर मुहर

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय चयनकर्ताओं ने 17 खिलाड़ियों के नामों पर एशिया कप के लिए मुहर लगाई है। वहीं बैक अप के तौर पर संजू सैमसन को रखा गया है। टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में मौका मिला है। 

2 सितंबर को पहला मैच

इधर हार्दिक पंड्या की उप-कप्तानी पर सवाल उठाया जा रहा था, पर पंड्या ही उप-कप्तान रहेंगे। जानकारी अनुसार भारतीय टीम एशिया कप में पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी। यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में होगा। वर्ल्ड कप को देखते हुए ये टूर्नामेंट अहम रहेगा। ऐसे में सेलेक्टर्स ने एक मजबूत टीम को एशिया कप के लिए चुना है। 

रोहित शर्मा के हाथों कमान

इस टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहेगी। एशिया कप के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप) शामिल हैं।

janjaagrukta.com