राखड़ से भरे हाइवा ने स्कूल बस को मारा ठोकर, कई बच्चे घायल, चक्काजाम

घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।

राखड़ से भरे हाइवा ने स्कूल बस को मारा ठोकर, कई बच्चे घायल, चक्काजाम

कोरबा, जनजागरुकता। स्कूली बच्चों से भरी बस कोरबा के रिसदी चौक के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस चालक, परिचालक सहित कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।

    

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार की स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसदी चौक के पास राखड़ से भरे तेज रफ्तार एक हाइवा ने विपरीत दिशा से आकर स्कूली बस को ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में स्कूल बस के परिचालक लछु राम साहू और चालक राजू सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं स्कूल बस में सवार आधा दर्जन स्कूली बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए। घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है।

आसपास के नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

फिलहाल स्कूली बच्चों का इलाज जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 6 बच्चों के घायल होने की खबर है।   

ब्रेकर बनाने की मांग 

चक्काजाम करने वाले लोगों का कहना कि इस जगह पर कई बार सड़क हादसे हो चुके है। कई लोगों की जान भी चली गई है। इसके बाद भी अब तक यहां ब्रेकर नहीं बनाया गया है। यहां पर वाहनों की रफ्तार को कम करने के लिए ब्रेकर बहुत जरूरी है।

janjaagrukta.com