कांग्रेस प्रभारी पर बरसे अनुराग सिंहदेव ने कहा पिछला बाकी है.. नया घोषणा पत्र की जरूरत क्या?
कांग्रेस के पिछले घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने सवाल उठाया है कि एक महिला होते हुए भी कुमारी सैलजा ने शराबबंदी के वादे को लागू करने से इंकार किया है।
रायपुर, जनजागरुकता। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक महिला होते हुए भी कांग्रेस के पिछले घोषणा पत्र में शराबबंदी के वादे को लागू करने से इंकार किया है। उनका बयान कि 'छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की जरूरत नहीं है।'
सिंहदेव ने कहा कांग्रेस का पिछला घोषणा पत्र बनाने वाले टीएस सिंहदेव ने घोषणा पत्र पर अमल नहीं होने पर हाथ खड़े कर दिए हैं। जब पिछली घोषणाएं 33 फीसदी से आगे नहीं बढ़ी तो कांग्रेस को अब नया घोषणा पत्र बनाने की जरूरत क्या है? कांग्रेस अपने पिछले घोषणा पत्र को फिर से प्रस्तुत करे और जनता से माफी मांगे।
पिछले वादों पर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा
बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव व केदार गुप्ता ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। अनुराग सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने शराब को अवैध कमाई का जरिया मान रखा है। जितना राजस्व सरकार के खजाने में गया, उससे ज्यादा कांग्रेस की तिजोरी में गया। 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला करने के बाद अब कांग्रेस को शराबबंदी की जरूरत महसूस नहीं हो रही। जाहिर है कि रामद्रोही कांग्रेस काली कमाई की खातिर गंगाद्रोही भी बन गई है। इन्होंने गंगाजल हाथ में लेकर छत्तीसगढ़ की बहन-बेटियों, माताओं से जो वादे किए थे, युवाओं से जो वादे किए गए थे, उन सभी से भाग चुकी है।