विधानसभा चुनाव : मसीह समाज ने मांगी कांग्रेस से 2 टिकट

कम 2 टिकट देने की मांग कांग्रेस पार्टी से की है। यह निर्णय मसीह समाज की बैठक में लिया गया है।

विधानसभा चुनाव : मसीह समाज ने मांगी कांग्रेस से 2 टिकट

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मसीह समाज ने कम से कम 2 टिकट देने की मांग कांग्रेस पार्टी से की है। यह निर्णय मसीह समाज की बैठक में लिया गया है। 

मसीह समाज का कहना है कि आज रायपुर में 100 से ज्यादा चर्च और 250 से ज्यादा मसीही संगठन सेवा का कार्य कर रहे हैं। लगभग 27000 परिवार इससे सीधे जुड़े हुए हैं। मसीही समाज के लोगों ने रायपुर से मनीष दयाल का नाम आगे किया है।

janjaagrukta.com