बेमेतरा जिले में आधा दर्जन गायों की भूख से मौत, कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण
जिले के ग्राम परसबोड़ गौठान में घटना घटी है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की गई। इस दौरान कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। गौठानों में चारा, पानी व टिन शेड व मवेशियों की सुरक्षा पर जोर दिया गया।
बेमेतरा, जनजागरुकता। साजा विधानसभा क्षेत्र के परस बोड़ गौठान में लगभग आधा दर्जन गायों की भूख से मौत हो गई है। इससे गांव के लोग काफी नाराज हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने साजा के अधिवक्ता व भाजपा नेता मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में मनोज वर्मा, चंद्रप्रकाश कन्नौजे ने बेमेतरा कलेक्टर एल्मा से मुलाकात कर दोषी व्यक्तियों एवं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
गौठानों में चारा-पानी एवं मवेशियों के लिए टिन शेड निर्माण कर सुरक्षा की मांग भी रखी है। इस पर प्रतिनिधिमंडल को कलेक्टर ने भरोसा दिया है कि इन सारे मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को देंगे।
पर्याप्त राशि जारी फिर भी सुरक्षा नहीं
अधिवक्ता एवं भाजपा नेता मूलचंद शर्मा ने कलेक्टर को दिए अपने ज्ञापन में बताया है कि साजा के परसबोड़ स्थित गौठानों में लगभग आधा दर्जन गायों की मौत भूख से हुई है। गौठानों में न पर्याप्त चारे की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था है। इतना ही नहीं गौठानों में पशुओं के लिए टिन शेड का निर्माण भी नहीं किया गया। जबकि शासन की ओर से गौठान समिति को पर्याप्त राशि स्वीकृत कराई गई है। इस राशि का भी दुरुपयोग किया गया है।
मृत गायों की मौत के कारणों की हो जांच
उन्होंने कहा कि मृत गायों की जांच होनी चाहिए ताकि उनकी मौत का सही कारण ज्ञात हो सके। साजा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उल्लेखनीय हैं कि साजा जनपद पंचायत के अंतर्गत जितने गौठनों में समिति के नाम से राशि स्वीकृत की गई है इसकी जांच की जानी चाहिए।