युवक की जान अंधविश्वास के वजह से जाते जाते बची ..
आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद परिजन युवक को घंटो गोबर के गड्ढे में गाड़ कर रखे थे गोबर के गड्ढे में युवक घंटो तक बेहोश पड़ा रहा।
अंबिकापुर, जनजागरूकता। मैनपाट(Mainpat) ब्लॉक के ग्राम सुपलगा से बड़ी खबर मिली है। यहाँ मैनपाट(Mainpat) ब्लॉक के ग्राम सुपलगा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद परिजन युवक को घंटो गोबर के गड्ढे में गाड़ कर रखे थे गोबर के गड्ढे में युवक घंटो तक बेहोश पड़ा रहा। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, हम देख सकते है की आज के ज़माने में अंधविश्वास का बोल बाला बहुत ज्यादा व्याप्त होने लग गया है। उसी के चलते आज ऐसी घटना होती चली जा रही है
बतादे, युवक का नाम बनवारी मझवार(Banwari Majhwar) है जिसकी गांव के शख्स ने हालत देख कर 108 एंबुलेंस को फोन किया। शख्स की पहल से युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आकाशीय बिजली से झुलसे युवक की हालत अभी भी गंभीर है।janjaagrukta.com