ग्लोबमास्टर विमान में खराबी से लेह एयरपोर्ट के रनवे पर फंसा, यात्री परेशान

लेह एयरपोर्ट में टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए सिर्फ एक रनवे है। ऐसे में इसमें कोई दूसरा विमान आया जा नहीं सकता है।

ग्लोबमास्टर विमान में खराबी से लेह एयरपोर्ट के रनवे पर फंसा, यात्री परेशान

जम्मू कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। लद्दाख के लेह एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में खराबी आ जाने के कारण रनवे में फंस गया। इस कारण लेह हवाईअड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। विमान लेह के रनवे पर फंस गया है, जिसके कारण विमान यहां से उड़ान और लैंड नहीं कर सका। इसी कारण लेह लद्दाख जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हांलाकि वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में आईं खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि एयर सेवाओं को फिर बहाल किया जा सके। 

विमान रनवे में फंसा, टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए सिर्फ एक रनवे

लेह एयरपोर्ट के पास विमानों के टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए सिर्फ एक रनवे है, जिससे उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के प्रयास जारी है। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि विमान लेह के रनवे पर फंस गया था, जिसके कारण विमान यहां से उड़ान और लैंड नहीं कर सका। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि गुरुवार सुबह तक रनवे एक बार फिर से शुरू हो सकता है।

अतिरिक्त उड़ान का दिया था भरोसा, पर 23 तक फ्लाइट नहीं 

लेह हवाई अड्डे की उड़ान में आई दिक्कतों के कारण एक यूजर ने ट्वीट किया कि रनवे पर एक विमान में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण चंडीगढ़ से लेह जाने वाली मेरी बुधवार की उड़ान रद्द कर दी गई। हवाई अड्डे पर मुझे बताया गया कि गुरुवार को मुझे एक अतिरिक्त उड़ान दी जाएगी। अब कस्टमर केयर ने कहा कि 23 मई तक कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं है। इससे मेरी परेशानी और बढ़ गई है।

janjaagrukta.com