दुर्ग अधिवक्ता संघ के आदर्श लाइब्रेरी का सीएम 3 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन
करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत करने के लिए सीएम का संघ ने आभार माना है।
दुर्ग, जनजागरुकता डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 अक्टूबर को दुर्ग कोर्ट में अधिवक्ता संघ की मांग पर आदर्श लाइब्रेरी व पुरानी बिल्डिंग के नए सिरे से निर्माण का शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे।
जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग का प्रतिनिधिमंडल बुधवार रात संघ की अध्यक्ष नीता जैन के नेतृत्व में संघ के सदस्य आशीष तिवारी की अगुवाई में मुख्यमंत्री बघेल से मुलाक़ात की। अधिवक्ता संघ ने आदर्श लाइब्रेरी के लिए 33 लाख रुपये व बार रूम नंबर 4 की पुरानी बिल्डिंग के नए सिरे से निर्माण के लिए 2 करोड़ 19 लाख, कुल 2 करोड़ 52 लाख रुपये स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार माना है।
जिसमें से आदर्श लाइब्रेरी का कार्य पूर्णतः की ओर है। उक्त बिल्डिंग का शिलान्यास, व भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 अक्टूबर मंगलवार को शाम 4.30 बजे का समय देने के लिए सहमति दी है।
प्रतिनिधिमंडल में संघ की उपाध्यक्ष सुनीता कसार, सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, ग्रंथालय सचिव द्रोण ताम्रकार, मीडिया प्रभारी मो. दानिश परवेज़, सदस्य अशोक सिन्हा, डॉक्टर नागेन्द्र शर्मा, विकास चौधरी, रियाज कुरैशी, आकाश कश्यप, चंद्रकला साहू, दीपक पटेल उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी मो. दानिश परवेज़, मनोज मिश्रा ने दी है।