टिकरापारा में बनेंगे नए फ्लैट्स, सरचार्ज में छूट 2 नवंबर तक- सुभाष धुप्पड़

पूर्व में बने 96 फ्लैट्स को तोड़कर अब नए फ्लैट्स बनाए जाएंगे। मकान खरीदने पर पत्रकारों को 15 प्रतिशत छूट मिलेगा।

टिकरापारा में बनेंगे नए फ्लैट्स, सरचार्ज में छूट 2 नवंबर तक- सुभाष धुप्पड़

रायपुर, जनजागरुकता। रायपुर विकास प्राधिकरण की टिकरापारा योजना में 45 वर्ष पूर्व बने 96 फ्लैट्स को तोड़कर अब नए फ्लैट्स बनाने की अनुमति सोमवार को प्राधिकरण के संचालक मंडल ने दी है। प्राधिकरण ने योजनाओं में बकाया राशि का एक मुश्त भुगतान पर सरचार्ज राशि में छूट की अवथि को अब बढ़ा कर 2 नवंबर तक कर दिया है। 

राज्य़ शासन द्वारा कौशल्या माता विहार के लेआऊट संशोधन (आर-8) के आधार पर निर्मित व्यवसायिक भूखंडों को निविदा के माध्यम से विक्रय का अनुमोदन किया गया। कौशल्या माता विहार में राज्य कैबिनेट द्वारा पत्रकारों को मकान खरीदने पर राज्य शासन द्वारा 15 प्रतिशत छूट के संबंध में जानकारी दी गई। प्राधिकरण में राशि का भुगतान भी अब ऑनलाईन कर दिया गया है।

संचालक मंडल की बैठक 

इसकी जानकारी संचालक मंडल में दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ने की तथा प्रस्ताव सदस्य सचिव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा व शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता राय, हिरेन्द्र देवांगन, श्रीमती चन्द्रवती साहू,  उपस्थित थे।

आगामी 3 माह में राविप्रा को पूरी तरह से होगा कर्ज मुक्त 

बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष धुप्पड़ ने बताया कि 21 जुलाई 2020 को जब उन्होंने रायपुर विकास प्राधिकरण का कार्यभार संभाला था तब उस समय प्राधिकण लगभग 840 करोड़ रुपए के कर्ज में था। इसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हड़को, निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों व एल.एंड.टी कंपनी का बड़ी राशि का भुगतान किया जाना था। संचालक मंडल के सभी सदस्यों और अधिकारियों के प्रयास से इसमें से अधिकाश ऋण का भुगतान कर दिया गया है। आगामी 3 माह में रायपुर विकास प्राधिकरण को पूरी तरह से कर्ज मुक्त कर दिया जाएगा तथा प्राधिकरण में पहले की तरह की सरप्लस राशि  व फिक्स डिपाजिट होने लगेगा।

1बीएचके के 56 एवं 2 बीएचके के 112 फ्लैट्स का निर्माण 

प्राधिकरण के संचालक मंडल ने अपनी टिकरापारा योजना में जर्जर हो चुके 96 फ्लैट्स के निवासियों को नए फ्लैट्स बना कर देने की सहमति हो जाने के बाद अब इसमें 1बीएचके के 56 फ्लैट्स एवं 2बीएचके के 112 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 18.45 करोड रुपए होगी। इस प्रस्ताव का सभी ने अनुमोदन किया।

स्वागत विहार के 6.512 हेक्टेयर भूमि का डिनोटिफिकेशन

गत दिनों राज्य के कैबिनेट में लिए गए निर्णय जिसमें कौशल्या विहार में पत्रकारों को मकान खरीदने पर राज्य शासन द्वारा 15 प्रतिशत की छूट और स्वागत विहार के की 6.512 हेक्टेयर भूमि का डिनोटिफिकेशन की जानकारी दी गई। जिसके आधार पर पत्रकारों के लिए फ्लैट निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन संचालक मंडल द्वारा किया गया। संचालक मंडल की बैठक में राज्य शासन व द्वारा कौशल्या माता विहार के लेआऊट संशोधन को दी गई स्वीकृति की भी जानकारी दी गई। साथ ही प्राधिकरण में ऑनलाईन राशि भुगतान की सुविधा शुरु की गई है।

इनकी रही उपस्थिति

संचालक मंडल की आज की बैठक में वित्त विभाग की विशेष सचिव श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा, अपर संचालक नगर तथा ग्राम निवेश संदीप बागड़े, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी का कार्यपालन अभियंता आशीष अग्निहोत्री, वन विभाग रायपुर से सहायक वन संरक्षक हितेश कुमार ठाकुर तथा प्राधिकण की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिम्मी नाहिद उपस्थित थीं।

janjaagrukta.com