एक्ट्रेस Keerthy Suresh शादी के बंधन में बंधी..Wedding Photos आई सामने

बताया गया कि, मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल (Anthony Thatil) संग आज गुरुवार 12 दिसंबर को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं। इनकी शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ हुई है।

एक्ट्रेस Keerthy Suresh शादी के बंधन में बंधी..Wedding Photos आई सामने
Wedding Photos आई सामने

जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ (South) सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल (Anthony Thatil) संग गुरुवार 12 दिसंबर को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस दौरान कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपनी शादी की लेटेस्ट फोटोज (Wedding Photos) सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिनमें दुल्हन के लिबास में अभिनेत्री कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही अभिनेत्री कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटोज में दुल्हन के लुक में अभिनेत्री कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इनकी शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ हुई है।

बताया जा रहा कि, मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने गुरुवार 12 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल (Anthony Thatil) को गोवा में शादी कर हमेशा-हमेशा के लिए अपना लाइफ पार्टनर बना लिया है। साथ ही अभिनेत्री कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटोज में दुल्हन के लुक में अभिनेत्री कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इनकी शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ हुई है। जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रहे हैं। शादी के दिन ये कपल कितना खुश है, वो वेडिंग फोटोज से साफ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ फॉर द लव ऑफ नायक लिखा है। बता दें कि एंथनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं और करीब 15 साल से वह कीर्ति को डेट कर रहे थे और अब उनके हसबैंड बन गए हैं। इस दौरान आज कपल ने सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं।  

janjaagrukta.com