ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' हिट, कलेक्शन 300 करोड़ पार

पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म 'पीएस 2' बाक्स आफिस पर हिट मानी जा रही है। 18 दिनों में कुल 172 करोड़ रुपए की कमाई की है।

ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' हिट, कलेक्शन 300 करोड़ पार

जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म 'पीएस 2'बाक्स आफिस पर हिट मानी जा रही है। अगर कमाई का आकड़ा देखें तो यह दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ('पीएस 2') 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इन 18 दिनों में कुल 172 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि अन्य देशों में मिलाकर देखें तो इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

 

'पोन्नियिन सेल्वन 2' बाक्स आफिस पर हिट

ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी खूब पसंद की जा रही है। डायरेक्टर मणिरत्नम की हिस्टोरिकल ड्रामा 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ प्रकाश राज, सहित कई कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाया है।जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म का फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार था।

janjaagrukta.com