अक्षय तृतीया- सोने, चांदी में गिरावट दर्ज
सराफा बाजारों में रौनक बढ़ गई है। लोग अवसर का लाभ उठा रहे हैं। जमकर खरीददारी की जा रही है।
मुंबई, जनजागरुकता डेस्क। पूरे देश में शनिवार को अक्षय तृतीया का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।सोने में रिकॉर्ड बढ़त के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसमें गिरावट दर्ज की गई है। इस मौके पर लोगों ने सोना, चांदी और डायमंड की जमकर खरीदारी करते नजर हैं। सराफा बाजारों के सोने-चांदी के दुकानों में दिनभर रौकन रहीं।
सोना 425 रुपये सस्ता
कल सोना 425 रुपये सस्ता होकर वायदा बाजार पर 60,191 रुपये में बंद हुआ।
वहीं चांदी की बात करें तो शुक्रवार को चांदी कीमतों में भी कमी दर्ज की गई है।
चांदी में 646 रुपये गिरावट
चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 646 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 74,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है। ऐसे में हफ्ते में आखिरी कारोबारी दिन दोनों के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।