धर्मांतरण के अलावा भाजपा के पास मुद्दा नहीं, सीएम भूपेश ने सवाल किया केंद्र ने हिंदुओं के लिए क्या किया..?
मीडिया से सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जहां-जहां चुनाव होता है वहां पर भाजपा धर्मांतरण का राग अलापती है। धर्मांतरण का टेप रिकॉर्डर छत्तीसगढ़ में जल्द बजेगा।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के पास धर्मांतरण के अलावा कोई मुद्दा नहीं बचा है। जहां-जहां चुनाव होता है वहां पर वह धर्मांतरण का राग अलापती है। अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है तो यहां भी बजेगा। भाजपा के पास कोई योजना नहीं है। केंद्र में 10 साल से उनकी सरकार है। हिंदुओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने क्या किया।
धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा को सीएम ने कोसा
मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि धर्मांतरण का राग अलापना भाजपा की तासीर में है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। जहां भी चुनाव हुए हैं वहां-वहां भाजपा ने धर्मांतरण का टेप रिकॉर्डर चलाया है, जिसका बटन दबाने पर यही निकलता है। चाहे उत्तर प्रदेश हो, असम, कर्नाटक, झारखंड हो या फिर हिमाचल हो सब जगह धर्मांतरण प्रमुख मुद्दों में शामिल रहा है। अब छत्तीसगढ़ में भी बजेगा।
लव जिहाद, धर्मांतरण का डर दिखाकर बनाई सरकार
उन्होंने कहा कि हिंदुओं को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा के पास कोई योजना नहीं है। केंद्र में 10 साल से उनकी सरकार है। हिंदुओं के लिए उन्होंने क्या किया। भाजपा ने चुनावों में लव जिहाद, धर्मांतरण का डर दिखाकर वोट लेना जानते हैं। हिंदुओं को भले कुछ मिला नहीं पर इनको सत्ता मिल गई। भाजपा सरकार बनाने के लिए हिंदुओं को डराने का काम कर रही है।