विधानसभा : मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

सरकार के प्रति विपक्ष के व्दारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सदन में स्वीकार कर लिया गया। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने सरकार तैयार है।

विधानसभा : मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है।  सरकार के प्रति विपक्ष के व्दारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सदन में स्वीकार कर लिया गया। जिसके चलते गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विस अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए दो दिनों का समय निर्धारित किया है। 

विपक्ष ने कई मुद्दों का आरोप पत्र तैयार किया है। जिसमें कांग्रेस के शासन काल में हुए घोटाले शामिल है। इन मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। वहीं सरकार ने विपक्ष के आरोपों का माकूल जवाब देने तैयार है।

    

भाजपा का आरोप पत्र तैयार

विपक्ष शराब घोटाला, रेत घोटाला, गोबर खरीदी में गड़बड़ी जैसे मामलों को लेकर भाजपा का आरोप पत्र तैयार हो गया है। बता दें कि बुधवार को सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ते को लेकर गरमागरम बहस हुई थी। विभागीय मंत्री उमेश पटेल के जवाब से असंतुष्ट भाजपा सदस्यों ने हंगामा मचाया था। इसके बाद सदन से वॉकआउट कर दिया।

हंगामा होने के आसार

इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग के युवाओं द्वारा नग्न प्रदर्शन का मामला भी सदन में गूंजा। जिस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी युवाओं के पक्ष में विपक्ष खड़ी नजर आई। पुलिस व्दारा गिरफ्तार किए गए युवाओं को रिहा करने के लिए गर्भगृह में उतरकर नारेबाजी की। जिससे आसंदी ने उन सदस्यों को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया। हालांकि कुछ समय बाद उनका निलंबन वापस ले लिया गया। साथ ही शराब बिक्री में अनियमितता मामला भी सदन में गूंजा। सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा होने के आसार हैं।

janjaagrukta.com