बकरा गोदाम में हमला, भाजपा पार्षद की पिटाई, 6 लोग हिरासत में
टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके की घटना में पार्षद समर्थकों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
रायपुर, जनजागरुकता। टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके में स्थित भाजपा पार्षद चन्द्रपाल धनकर के बकरे की गोदाम में शुक्रवार को सुबह देवार डेरा के नशेड़ी युवकों और महिलाओं ने बकरा चोरी का आरोप लगाकर जानलेवा हमला कर वहां काम करने वाले युवकों और पार्षद की लाठी, डंडे जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं वहां रखे सामानों को तहस नहस कर दिया। वहां रखे आधा दर्जन बकरे भी उठाकर ले गए। इस घटना में पार्षद धनकर और उनके सहयोगियों को गंभीर चोंटे आईं है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
गोदाम से बकरा खरीदी -बिक्री का कारोबार
घटना शुक्रवार सुबह 7.30 बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के भाजपा पार्षद चंद्रपाल धनकर के मठपुरैना में बकरे की गोदाम है। जिसमें बड़े पैमाने पर बकरे,बकरियों पालन पोषण के साथ खरीदी-बिक्री का भी कारोबार किया जाता है। यह कारोबार वह कई सालों से कर रहे है। गोदाम की देखरेख नर्सिंग साहू और अंशू धनकर करते है। घटना के दौरान दोनों वहीं पर मौजूद थे।दोनों फिलहाल जख्मी है।
नशेड़ी युवकों ने किया झगड़ा
बताते है कि सुबह-सुबह देवार डेरा के 3-4 नशेड़ी युवक गोदाम आएं। ये युवक एक बकरे को देखकर अपनी बताते हुए हुज्जत करने लगे। अचानक नशेड़ी युवकों ने झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगे। विवाद बढ़ते देख ये युवक देवार डेरा में जाकर लोहे के राड,डंडे से लैस होकर वापस कई साथियों को लेकर आएं,जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं । सभी ने मिलकर बकरा गोदाम में हमला कर दिया।
लोहे की राड और डंडे से किया हमला
इस घटना की सूचना मालिक व पार्षद चंद्रपाल धनकर को दी गई। तत्काल वहां पहुंचे। लेकिन हमलावर को कुछ कह पाते सीधे लोहे की राड और डंडे से हमला कर दिया। बचने के लिए गोदाम के एक कमरे में जा छुपे।ताबड़तोड़ हमले वे गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंचते ही ये युवक गोदाम से सामान, बकरे उठाकर भाग खड़े हुए।
आधा दर्जन युवक हिरासत में
घटना से आहत पार्षद के समर्थकों ने टिकरापारा थाना में जमकर हंगामा मचाया। आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस मामले में बदमाशों के खिलाफ जांच में जुट गई है। बताया जाता कि पुलिस ने अब इस मामले में आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामले में 3 लोग गिरफ्तार- टीआई
टिकरापारा थाना टीआई अमित बेरिया ने बताया कि पार्षद का बकरे बेचने-खरीदना का पुराना कारोबार है। अपने बाड़ी (गोदाम) में कई बकरा,बकरी रखे हुए थे। इस दौरान कुछ महिला एवं अन्य पुरुष विवाद कर मारपीट की घटना को अंजाम दिए है। पीड़ित की शिकायत पर शबाना, चांदनी समेत अन्य लोगों के खिलाफ बलवा और लूटपाट का अपराध दर्ज किया है। इस पूरे प्रकरण पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अन्य की तलाश जारी है।
हमलावर देवार डेरा के लोग
पार्षद पुत्र अभिषेक धनकर ने कहा कि बकरा बेचने का कारोबार सालों पुराना है। मठपुरैना में गोदाम है। कई बकरे वहां रखे हुए थे। नशेड़ी युवकों ने मारपीट गोदाम को तहस नहस कर दिया। बीच बचाव करने गए मेरे पिता को भी गंभीर चोंटे आई है। सभी देवार डेरा के लोग है। जहां बड़े पैमाने पर लोग नशे संलिप्त रहते है।