शराब घोटाले का अहम किरदार एपी त्रिपाठी ईडी के हत्थे चढ़ा
सूचना पर ईडी की टीम ने मुबंई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। उसके बाद रायपुर लेकर आई।
रायपुर, जनजागरुकता। आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी त्रिपाठी को ईडी ने मुंबई में गिरफ्तार किया है। शराब घोटाले के मामले में एपी त्रिपाठी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी तलाश कर रहे थे, तभी मुंबई एयरपोर्ट में होने की सूचना मिली। उसे गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। ईडी इससे पहले शराब घोटाले में दो और लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
त्रिपाठी को अनवर ने बनवाया था प्रबंध निदेशक
शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। ईडी ने कहा कि मई 2019 में, अनवर के कहने पर अरुणपति त्रिपाठी को सीएसएससीएल का प्रबंध निदेशक बनाया गया था। इसके बाद त्रिपाठी को सीएसएससीएल की ओर से खरीदी गई शराब पर वसूले जाने वाले रिश्वत कमीशन को अधिकतम करने और निगम की संचालित दुकानों में गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब की बिक्री के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का काम सौंपा गया। इस अभियान में त्रिपाठी को अनवर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का समर्थन प्राप्त था।
इन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है
अनवर ढेबर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके अलावा नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू को ईडी ने पहले ही पकड़ लिया है। शुक्रवार को ईडी ने होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा और मंदीप चावला के घर पर भी छापेमारी की है।
कई और की होगी गिरफ्तारी
ईडी को पूछताछ में जो भी जानकारी मिल रही है उस कड़ी को जोड़ते हुए जिनके भी नाम सामने आ रहे उनकी गिरफ्तारी शुरु कर दी है। इस मामले में अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी होनी है।
आईएएस टुटेजा पर शिकंजा कसने की तैयारी
कहा जा रहा है कि ईडी अब आईएएस टुटेजा पर कभी भी कार्रवाई कर सकती है। आईएएस टुटेजा जांच में सहयोग नहीं करने की बात ईडी ने मुख्यसचिव को पत्र लिखकर इजहार पहले ही कर चुके है।