बीजेपी नेताओं ने जिले के 100 बूथों पर पहुंचने की बनाई रणनीति
रायपुर ग्रामीण की जिला कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया। वहीं आगामी विधानसभा की चुनावी रणनीति पर विचार-विर्मश किया गया।
रायपुर, जनजागरुकता। भाजपा रायपुर ग्रामीण की जिला कार्यसमिति की बैठक में अब तक के कामकाज की समीक्षा की गई। आगामी विधानसभा की चुनावी रणनीति पर विचार विर्मश किया गया। जिसमें जिले के 100 बूथों पर पहुंचने की रणनीति बनाई गई। पार्टी चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेना चाहिए।
रायपुर ग्रामीण की जिला कार्य समिति की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, महामंत्री पवन साय मौजूद थे। बैठक अब तक हुए कामकाजों की समीक्षा की गई। आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया गया। बैठक में ग्रामीण जिला के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल थे।
पोलिंग बूथ को लेकर बनाई गई रुपरेखा
बैठक को लेकर भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि आगामी आंदोलन को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं बैठक में पीएम मोदी के 100वें मन की बात को 100 से ज्यादा पोलिंग बूथ पर पहुंचाने को लेकर रूपरेखा भी बनाई जा रही है।
भाजपा युवा मोर्चा रोजगार कार्यालय घेरेगी
विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि 51,000 बेरोजगारों ने फॉर्म भरे ,लेकिन सिर्फ 1700 ही शामिल किए गए।सरकार ने साढ़े 4 साल बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। अब फॉर्म भरने की प्रक्रिया इतनी जटिल बना दी है कि आवेदक अपात्र हो जा रहे हैं।सरकार अपने जनघोषणा पत्र का वादा पूरा करे।