Breaking- राकांपा में फूट- नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार एनडीए में शामिल, बने डिप्टी सीएम
घर पर राकांपा की बैठक के बाद अजित पवार राजभवन पहुंचे। राज्यपाल रमेश बैस ने शपथ दिलाई। छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, हसन मुशरिफ को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है।
मुंबई, जनजागरुकता डेस्क। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा। अचानक राकांपा नेता अजित पवार ने अपने आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। इस मीटिंग के बाद अजित पवार सीधे राजभवन पहुंच गए। चर्चा है कि अजित पवार 9 समर्थक विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हो गए हैं। अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस ने अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
राकांपा में पड़ी फूट, 9 विधायक एनडीए में शामिल
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर सियासी हलचल तेज है। खासकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में ताकत के लिए रस्साकशी जारी है। इस बीच रविवार को पार्टी नेता अजित पवार ने अपने आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। इस मीटिंग के बाद अजित पवार सीधे राजभवन पहुंच गए। बताया गया है कि अजित एनडीए में शामिल हो गए। इसके बाद राकांपा के नेता अजीत पवार ने अपने समर्थक 9 विधायकों का पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे। राजभवन में उन्होंने बाकायदा डिप्टी सीएम की शपथ ली। राज्यपाल रमेश बैस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई है।
राकांपा के कई नेता मंत्री बने
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजभवन पहुंचे अजित पवार के साथ पहले से ही राकांपा के 9 विधायक मौजूद रहे। एनडीए को समर्थन देने के बाद अजित पवार डिप्टी सीएम की शपथ ली। इनके अलावा छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, हसन मुशरिफ को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है।