बड़े व्यापार के लिए जरुरी है बिजनेस ऑटोमेशन : केके सारडा
जैनम मानस भवन में भारतीय जैन संघटना के मार्गदर्शन में प्रगति बिजनेस समिट में बिज़नेस के संबंध में सुझाव व टिप्स दिए गए।
रायपुर, जनजागरुकता। उद्योगपति व सारडा एनर्जी के सीएमडी कमल किशोर सारडा ने बिजनेस ऑटोमेशन पर बोलते हुए कहा कि बड़े व्यापार के लिए इसकी आज की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अभी वे सिर्फ एक ही नहीं कई जगहों पर डाइवर्सिफिकेशन किया है।
जैनम मानस भवन में भारतीय जैन संघटना ने व्दारा शनिवार को प्रगति बिजनेस समिट-2023 आयोजित किया। प्रगति बिजनेस समिट-2023 के मुख्य वक्ता सारडा एनर्जी के सीएमडी कमल किशोर सारडा थे। इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए। मौजूद लोगों को व्यापार के संबंध में कई टिप्स दिए।
व्यापारियों ने एसएमई लिस्टिंग में रुचि दिखाई
SME एवं स्टार्टअप हेड अजय ठाकुर (हेड मुंबई स्टॉक एसचेंज) ने SME लिस्टिंग प्रोसेस व उसके फायदे के बारें मेें विस्तृत जानकारी दी। बहुत से व्यापारियों ने एसएमई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की रुचि दिखाई है।
सेल्स व मार्केटिंग के गुर सिखाए
बिसनेस कंसलटेंट एवं कोच राहुल मलोदिया ने सेल्स व मार्केटिंग की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया।
व्यापार में क्षमतावान वर्कर्स लगाने के दिए टिप्स
एचआर विवेक त्रिवेदी (स्पीकर) ने पॉलिसी व मैनेजमेंट के बारें में जानकारी दी। व्यापार में क्षमतावान और रूचीवान वर्कर्स को कैसे लगाए इसके टिप्स दिए।
ये लोग मौजूद थे
इस कार्यक्रम में मनोज लुकंड़ (प्रदेश अध्यक्ष), सीए विकास गोलछा (एमएसएमई स्टार्टअप के हेड), विजय गंगवाल (प्रदेश सचिव), प्रवीण तातेड़ (प्रदेश कोषाध्यक्ष) लोकेश चंद्रकांत जैन, गगन बरड़िया वैभव गोलछा उपस्थित थे।