रमन के बयान पर सीएम हमलावर- माफी मांगें वरना मानहानि का दावा ठोकूंगा

भूपेश बघेल ने रमन सिंह के इस बयान कि ईडी की कार्रवाई से सरकार डर रही है, पर कहा कि कौन डर रहा है, डर तो उनके मन में है, डरता कोई नहीं है।

रमन के बयान पर सीएम हमलावर- माफी मांगें वरना मानहानि का दावा ठोकूंगा

रायपुर, जनजागरुकता। सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे गलत और आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं। सोनिया गांधी का एटीएम कहने और कोयले में प्रति टन 25 रुपए लेने के रमन सिंह के आरोप पर सीएम ने कहा कि अब इसे वे प्रमाणित करें, नहीं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। उनके माफी न मांगने पर मैं उन पर मानहानि का दावा ठोकूंगा।   

भूपेश बघेल ने रमन सिंह के इस बयान कि ईडी की कार्रवाई से सरकार डर रही है, पर कहा कि कौन डर रहा है, डर तो उनके मन में है, डरता कोई नहीं है। उन्होंने व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि रमन सिंह बार-बार चुटका देते रहते हैं, इनका एक यही काम है। ये दिल्ली जाकर बार-बार शिकायत करते हैं। उऩ्होंने कहा कि सिंह का बयान घोर आपत्तिजनक है। janjaagrukta.com