बीमार व बंद उद्योगों में जान डालने की बड़ी योजना पर फैसला

मुख्यमंत्री निवास पर 55वें कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडियो का दी।

बीमार व बंद उद्योगों में जान डालने की बड़ी योजना पर फैसला

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ सरकार के 55वें कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर हुई। जहां लिए गए फैसले की जानकारी मीडिया को वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी है। उन्होंने बताया कि बैठक में संक्षिप्त चर्चा में अनेक मुद्दों के साथ अनुपूरक अनुमान के संबंध में कुछ संसोधन पारित किया गया है। इसकी विस्तार से उन्होंने जानकारी दी।

मंत्री अकबर ने कहा दूसरा ये कि नवा रायपुर, अटल नगर विकास प्राधिकरण में प्रभावितों को राखी के परियोजना प्रभावित पात्रता के अनुसार बाड़ी और खुली भूमि प्रदान की जाएगी। वहीं लेयर 1 के 12 गांवों में भूमि स्वामी के काबिज पात्र परिवारों को निर्धारित सीमा अनुसार पट्टा प्रदान किया जाएगा, इस पर भी कैबिनेट में सहमति बनी।

पदोन्नति के लिए 3 साल का छूट

वहीं उद्योग नीति पर बताया गया कि 2019 से 24 के बीच जो शुल्क लगे हैं उसमें स्टांप शुल्क, मंडी शुल्क में छूट दी जाएगी। बंद, बीमार उद्योगों के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज का निर्णय लिया गया है। इधर बड़ी राहत वाला निर्णय ये रहा कि राजस्व विभाग के तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति ऑडिटर, उप अधीक्षक, अधीक्षक पदों के लिए 3 साल का छूट प्रदान किया जाएगा। 

फैसला आते तक संविदा नियुक्ति का प्रावधान

संविदा नियुक्ति होती है, उसका प्रावधान ये था कि किसी के खिलाफ जांच चल रही हो और जांच चलना या विभागीय जांच प्रक्रिया जारी है तो अभियोजन से जब तक सजा घोषित न हो तब तक संविदा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान रहेगा। वहीं आकस्मिक अवकाश 18 की बजाय 30 दिन किए जाने का निर्णय हुआ है। मंत्री अकबर ने आगे बताया कि बिलासपुर के ब्राह्मण समाज को दो एकड़ जमीन कम दर पर देने का निर्णय लिया गया है। 

विधायकों को बताया सोशल मीडिया में काम का तरीका

इस दौरान एक सवाल के जवाब में मंत्री अकबर ने बताया कि सोशल मीडिया को लेकर कार्यशाला थी जिसमें विधायकों को सोशल मीडिया में किस तरह के कामों में इन्वाल्व करना है इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि राज्य सरकार के सभी कामों को जनता तक कैसे पहुंचाना है। विशेष कर विधानसभा में बीजेपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर जो बात आ रही है उसका डटकर जवाब देना है इसके लिए सभी को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

दीपक बैज की नियुक्ति पर पार्टी के फैसले का स्वागत किया

इस दौरान मंत्री अकबर ने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जो निर्णय लिया है उस फैसले का स्वागत है। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा चुनाव का समय है मैं समझता हूं कि वे अच्छा काम करेंगे। पार्टी के हर फैसले का कुछ न कुछ अर्थ होता है। मोहन मरकाम जी भी अच्छा काम कर रहे थे।

janjaagrukta.com