Winter Season में शहरों के लिए सीधी उड़ानें ..

इस बार इंडिगो ने इस दौरान तीन उड़ानें शुरू करने का एलान किया है। इंडिगो ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Winter Season में शहरों के लिए सीधी उड़ानें ..
Winter Season में शहरों के लिए सीधी उड़ानें ..

इंदौर, जनजागरूकता डेस्क। मध्य प्रदेश(MP) में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट(Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से विंटर सीजन (शीत ऋतु) में पुणे और जयपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। जयपुर उड़ान की शुरुआत 27 अक्टूबर से होगी। इसके बाद जयपुर के लिए तीन सीधी उडानें हो जाएंगी। वहीं पुणे उड़ान का संचालन 28 सितंबर से शुरू होगा। सभी उड़ानों का संचालन प्रतिदिन होगा। इस बार इंडिगो ने इस दौरान तीन उड़ानें शुरू करने का एलान किया है। इंडिगो ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।

बतादे, नई उड़ानों को चलाने के लिए पहले से संचालित उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। पुणे से रात्रि 1.40 बजे उड़ान भरकर रात्रि 2.50 बजे इंदौर पहुंचने वाली उड़ान 27 अक्टूबर से सुबह संचालित हो जाएगी। यह उड़ान पुणे से सुबह पांच बजे रवाना होकर 6.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। नवंबर से रनवे का सुधार कार्य रात्रि में किया जाएगा। इसके लिए रात्रि 12 बजे बाद की उड़ानों को री-शेड्यूल किया जा रहा है।

janjaagrukta.com