ईडी की कार्रवाई- विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ जारी, बाहर समर्थक गा रहे हैं रघुपति राघव राजा राम
ईडी ने विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ करने के लिए समन भेजा था। समन मिलने के बाद विधायक यादव आज ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं।
भिलाई, जनजागरुकता। ईडी की छत्तीसगढ़ में लगातार कार्रवाई जारी है। ऐसे में विधायक देवेंद्र यादव भी घेरे में है। पिछले दिनों उनके आवास पर ईडी की टीम ने छापा मारा था। उसके बाद अब उन्हें ईडी दफ्तर बुलाया गया है। पूछताछ जारी है। कहा जाए एक ओर ईडी दफ्तर के अंदर देवेंद्र यादव से पूछताछ की जा रही वहीं दूसरी ओर दफ्तर के बाहर विधायक यादव के समर्थक भजन-कीर्तन में लगे हुए हैं।
वे ईडी के दफ्तर के बाहर हवन करते नजर आ रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी को सद्बुद्धि देने के लिए "रघुपति राघव राजा राम-मोदी को सद्बुद्धि दे भगवान" भजन गाकर ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले दिनों कांग्रेसी नेताओं के घर छापा मारा गया था। उन्हीं नेताओं में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल थे। ईडी की टीम ने उनके घर पर लगभग 17 घंटे पूछताछ की थी।
ईडी ने विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ करने के लिए समन भेजा था। समन मिलने के बाद विधायक यादव आज ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं। जहां उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं बाहर यादव के समर्थक भारी संख्या में हवन कर विरोध स्वरूप पीएम मोदी को सद्बुद्धि देने के लिए भजन गा रहे हैं।
ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे हैं
ईडी ने विधायक देवेंद्र यादव को समन भेजकर 7 मार्च को कार्यालय बुलाया था। जिसके बाद यादव ने आज अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि “लाज़िम है कि हम भी देखेंगे… आज ईडी के साथ होली खेलेंगे.. हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है।” दवेंद्र यादव के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी ईडी दफतर के बाहर पहुंचे हैं। वे विधायक के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।
janjaagrukta.com