सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुलगाम में मुठभेड़, 3 जवान घायल
मुठभेड़ मंजगाम हालन में हो रही है। जानकारी अनुसार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ मंजगाम हालन में हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है।
इनमें से एक के विदेशी होने की संभावना है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।कश्मीर जोन पुलिस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के हालन वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।