प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भाजपा का अहम विंग- सीएम भूपेश बघेल
आईएएस रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा पर कई आरोप लगाए।
रायपुर, जनजागरुकता। ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है। आज प्रदेश की महिला आईएएस अधिकारी रानू साहू की गिरफ्तारी की गई है। उसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीएम बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भाजपा का अहम विंग बताया है।
सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा दोनों का उपयोग छत्तीसगढ़ में हो रहा है फिर भी दाल गलने वाली नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा भाजपा में नीचे सब साफ है जबकि ऊपर भी कुछ ठीक नहीं। इसे ठीक करने के लिए ही अमित शाह आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आइएएस रानू साहू के घर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिलने पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
बता दें कि कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने तीसरी बार छापा मारा है। इससे पहले कोल परिवहन केस में भी उनके सरकारी बंगले और मायके में छापा पड़ चुका है। ईडी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है।