नियमितीकरण के लिए गेड़ी पर चढ़कर जेल भरो आंदोलन

सोमवार को छत्तीसगढ़ के 20 हजार संविदाकर्मी गेड़ी पर चढ़कर जेल भरो आंदोलन में शामिल हुए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल से आधा किलोमीटर दूर बेरिकेट से संविदाकर्मीयों को आगे बढ़ने नहीं दिया।

नियमितीकरण के लिए गेड़ी पर चढ़कर जेल भरो आंदोलन

रायपुर, जनजागरुकता। नियमितीकरण की मांग को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ के 20 हजार संविदाकर्मी गेड़ी पर चढ़कर जेल भरो आंदोलन में शामिल हुए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल से आधा किलोमीटर दूर लगाए गए बेरिकेट से संविदाकर्मीयों को आगे बढ़ने नहीं दिया।

इसका नेतृत्व संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह ने किया। बता दें कि प्रदेश भर के 45 हजार संविदा कर्मी कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन किया। इस आंदोलन में प्रदेशभर से संविदा कर्मियों के साथ भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई नेता शामिल हुए।

janjaagrukta.com