गौतम अडानी से बोले गहलोत- महाराष्ट्र-गुजरात हमेशा आर्थिक रूप से समृद्ध रहे
राजस्थान में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने शुक्रवार को गौतम अडानी की मौजूदगी में इन्वेस्ट राजस्थान 2022 (Invest Rajasthan Summit 2022) शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई।
Invest Rajasthan Summit 2022- दुनिया भर से करीब 3 हजार बड़े बिजनेसमैन पहुंच रहे हैं।
जयपुर, जनजागरुकता डेस्क। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गौतम अडानी के सामने गुजरात के लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गुजराती हमेशा से बहुत सक्षम रहे हैं, यहां तक कि आजादी से पहले भी। दरअसल राजस्थान में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार 7 को गौतम अडानी की मौजूदगी में इन्वेस्ट राजस्थान 2022 (Invest Rajasthan Summit 2022) शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई। इस दौरान गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र-गुजरात हमेशा आर्थिक रूप से समृद्ध रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस समिट में शामिल होने दुनिया भर से करीब 3 हजार बड़े बिजनेसमैन पहुंच रहे हैं।
सीएम गहलोत ने कहा कि मेरे हिसाब से जब मुल्क आजाद हुआ तब हालात अलग थे। राजस्थान जैसे प्रदेश में 13 मेगावाट बिजली थी, लोग समझते नहीं थे कि बिजली होती क्या है? केवल राजाओं के महलों में बिजली चमचमाती थी। गहलोत ने कहा कि आप कल्पना कीजिए कि हम कहां से कहां पहुंचे हैं, जिसका गर्व पूरे देश को है। 13 मेगावाट से आज 23 हजार मेगावाट से भी अधिक बिजली का उत्पादन राज्स्थान में होता है। उन्होंने कहा कि 24 साल पहले जब मैं सीएम बना था, तब 6 विश्वविद्यालय थे और आज राज्स्थान में 89 विश्वविद्यालय हैं।
जयपुर एअरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं विकसित करेंगे,
राजस्थान में 35 हजार करोड़ का निवेश- गौतम अडानी
समिट में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। ग्रीन हाइड्रोजन जनरेट करने की दिशा में अडानी समूह राजस्थान के थार डेजर्ट में काम करेगा। हमने राजस्थान के कई औद्योगिक क्षेत्रों में 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में 7 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट कर रहे हैं। यहां हमारा 10 हजार मेगावॉट का सोलर पार्क शुरू हो गया है।
गहलोत की तारीफ भी की गौतम अडानी ने
गौतम अडानी ने कहा कि हम उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में पूरा सहयोग देंगे। हमने यह भी चर्चा की है कि राज्य के किन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है, और हम इस दिशा में राज्य की मदद कैसे कर सकते हैं। अडानी ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि ये सब अशोक गहलोत वजह से ये सब संभव हो पाया है।उन्होंने कहा कि राजस्थान वीर सपूतों की धरा है, मैं राजस्थान सरकार की नीतियों से अभिभूत हूं। सरकार ने कम समय में अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध करवाई है और निवेश को लेकर सरकार की ओर से यह जो कदम उठाया गया है, इससे प्रदेश में निवेश काफी आसान हो जाएगा।
janjaagrukta.com