विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' की शानदार ओपनिंग, पहले दिन करोड़ों की कमाई

2023 की टॉप ओपनिंग वाली हिंदी फिल्मों के कलेक्शन पर नजर डालें तो 'द केरल स्टोरी' साढ़े सात करोड़ कमाकर पांचवें पायदान पर हैं।

विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' की शानदार ओपनिंग, पहले दिन करोड़ों की कमाई

मुंबई, जनजागरुकता डेस्क। तमाम विवादों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को आखिरकार रिलीज हो ही गई। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए पहले दिन ही फिल्म ने करोड़ों रुपए की कमाई कर डाली। अगर 2023 की टॉप ओपनिंग वाली हिंदी फिल्मों के कलेक्शन पर नजर डालें तो 'द केरल स्टोरी' साढ़े सात करोड़ कमाकर पांचवें पायदान पर हैं।

फिल्म की शुरुआत काफी शानदार रही है। वहीं पहले ही दिन अदा शर्मा की फिल्म ने पिछले साल आई 'द कश्मीर फाइल्स' को पीछे छोड़ दिया है। इसमें दर्शकों में मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिला है।

सपोर्ट के साथ फिल्म को ट्रोल भी 

फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर दर्शकों में मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिला है। एक ओर जहां फिल्म को सपोर्ट किया जा रहा है तो दूसरी ओर इसको ट्रोल भी किया जा रहा है, हालांकि फिल्म रिव्यूज में बाजी मार गई है। फिल्म को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध करते हुए फिल्म को बैन तक करने की मांग कर डाली। लेकिन फिल्म 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो उसने कमाल कर डाला।

फिल्म का ओपनिंग डे शानदार रहा

फिल्म की स्टोरी के साथ फिल्मांकन ने दर्शकों को आकर्षित किया है। इसलिए फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। कुल मिलाकर फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। 

पांचवे पायदान पर..

..आइए जानते हैं कि 'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है.. कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर पांचवे पायदान पर हैं।

 

1. पठान : 57 करोड़ रुपए

2. किसी का भाई किसी की जान : 15.81 करोड़ रुपए

3. तू झूठी मैं मक्कार : 15.73 करोड़ रुपए

4. भोला : 11.20 करोड़ रुपए

5. द केरल स्टोरी : 7.50 करोड़ रुपए (अर्ली एस्टीमेट)

6. शहजादा : 6 करोड़ रुपए

7. सेल्फी : 2.55 करोड़ रुपए।

janjaagrukta.com