मैंने बनाया INDIA ब्लॉक, मौका मिले तो नेतृत्व करूंगी : Mamata Banerjee

एक इंटरव्यू में ममता ने कहा कि वह इंडिया ब्लॉक की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, और यदि अवसर मिला तो वह इसे बेहतर तरीके से संचालित कर सकती हैं।

मैंने बनाया INDIA ब्लॉक, मौका मिले तो नेतृत्व करूंगी : Mamata Banerjee
"I formed INDIA block, will lead if I get a chance: Mamata Banerjee."

जनजागरुकता डेस्क। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बड़ा संकेत देते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री बने रहने के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व भी कर सकती हैं। हाल ही में हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद, ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इंडिया ब्लॉक के कामकाज पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें मौका दिया गया, तो वह विपक्षी दल की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।

एक इंटरव्यू में ममता ने कहा कि वह इंडिया ब्लॉक की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, और यदि अवसर मिला तो वह इसे बेहतर तरीके से संचालित कर सकती हैं। उन्होंने कहा, "मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, लेकिन इसका प्रबंधन उन लोगों पर है जो इसे चला रहे हैं। अगर वे इसे ठीक से नहीं चला पा रहे, तो मैं क्या कर सकती हूं? सभी को साथ लेकर चलना बेहद जरूरी है।"

जब उनसे पूछा गया कि एक मजबूत भाजपा विरोधी नेता होने के बावजूद वह इंडिया ब्लॉक की नेतृत्व भूमिका क्यों नहीं निभा रहीं, तो ममता ने कहा, "अगर मुझे अवसर मिला, तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी। मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन इसे यहीं से प्रभावी तरीके से चला सकती हूं।"

ममता बनर्जी की यह टिप्पणी टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद की उस मांग के बाद आई है, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का प्रमुख बनाए जाने की वकालत की थी। कीर्ति आज़ाद ने कहा था कि ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। हालांकि, कांग्रेस ने इस मांग को खारिज कर दिया, और कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इसे "अच्छा मजाक" करार दिया।

janjaagrukta.com