दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है भारत- पीएम मोदी
सिडनी में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा दुनिया की सबसे बड़ी युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है।
सिडनी, जनजागरुकता डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सिडनी में प्रवासी भारतीयों से कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत का नया कॉउंसलिट खोला जाएगा। आपके पास टैलेंट है और ताकत है। दुनिया की सबसे बड़ी युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है। अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है वो भारत है। आप लोग जहां भी रहे अपनी जड़ों से जुड़े अवश्य रहे। यही हमारी शक्ति है।
एक उपनगर ‘लिटिल इंडिया’ का शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण के तहत 22 मई को सिडनी पहुंचे। भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अतिथि के रूप में यह दौरा कर रहे हैं। वे अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ देश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से जुड़ने पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने यहां के एक उपनगर ‘लिटिल इंडिया’ के शिलान्यास में सहयोग के लिए अल्बनीज को धन्यवाद कहा।
जल्द ही ब्रिसबेन में खोला जाएगा भारत का दूतावास
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिडनी में भारतीय समुदाय से कहा, ‘आज मैं आपके बीच आया हूं तो मैं एक घोषणा भी करने जा रहा हूं। ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय की बहुत समय से जो मांग थी अब उसे पूरा किया जाएगा। जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा।’
दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है भारत
पीएम मोदी ने कहा,आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, आज भारत दुनिया में नंबर 1 स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता है। अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है वो भारत है। ‘कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया वो भारत है। भारत ने कोरोना संकट की घड़ी में दुनिया के अलग-अलग करीब 100 देशों को वैक्सीन भेजी है।वर्ल्ड बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वो भारत है।
ऑस्ट्रेलिया में आप लोग भारत के ब्रांड एम्बेसडर
पीएम मोदी ने कहा,हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है, लेकिन हम हमारे मूल सिद्धांतों पर बने रहते हैं। आज भारत के हर कदम हर उपलब्धियों के बारे में दुनिया जानना चाहती है। “भारतीय कहीं भी रहे, मानवीय भाव उनमें हमेशा रहता है। जहां कहीं भी कोई आपदा होती है, भारत हमेशा खड़ा रहता है। जब तुर्किये में भूकंप आया तो भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्ती’ के जरिये लोगो की जान बचाई।” उन्होंने कहा, ‘फ्लाइट की संख्या बढ़ी है और आने वाले दिनों में और बढ़ेगी और इससे हमारे स्टूडेंट को लाभ हुआ। इससे हमारे स्किल प्रोफेशनल्स के लिए ऑस्ट्रेलिया आना और काम करना आसान हो जाता है।’ पीएम मोदी ने कहा,आपके पास टैलेंट है और ताकत है। कैसे हम विदेश में रहते हुए भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे और ऑस्ट्रेलिया में आप लोग भारत के ब्रांड एम्बेसडर हैं।