भारतवंशी नीरा टंडन बनीं राष्ट्रपति बाइडन के घरेलू नीति सलाहकार
निवर्तमान सलाहकार सुसान राइस की जगह लेगीं।
वाशिंगटन ,जनजागरुकता डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी सलाहकार टीम में भारतीय मूल की एक और अमेरिकी महिला नीरा टंडन को अहम जिम्मेदारी दी है। वे निवर्तमान सलाहकार सुसान राइस की जगह लेगीं। नीरा टंडन घरेलू नीति परिषद के प्रमुख रुप में काम करेंगी। इससे पहले,नीरा टंडन व्हाइट हाउस में स्टाफ सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं।
स्वास्थ्य सुधारों की वरिष्ठ सलाहकार रह चुकी
नीरा टंडन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में घरेलू नीति की सहायक निदेशक और प्रथम महिला की वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा टंडन अमेरिका स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय में स्वास्थ्य सुधारों की वरिष्ठ सलाहकार रह चुकी हैं।
नीति और प्रबंधन में दो दशकों से अधिक का अनुभव
टंडन के पास नीति और प्रबंधन में दो दशकों से अधिक का अनुभव है जो कि व्हाइट हाउस में नीति को और मजबूत करने का काम करेगा। घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में उनका अनुभव इस नई भूमिका में एक महत्वपूर्ण साबित होगी।