Janjgir-Champa Accident : टैंकर और बस में भीषण टक्कर, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल..

जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ बस स्टैंड से शुक्ला बस जांजगीर की ओर आ रही थी, जबकि टैंकर जांजगीर की तरफ से नवागढ़ की ओर जा रहा था। राछा चौक के पास टैंकर चालक ने लापरवाही से बस को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

Janjgir-Champa Accident : टैंकर और बस में भीषण टक्कर, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल..
Janjgir-Champa Accident: Massive collision between tanker and bus, more than a dozen passengers injured

जांजगीर चांपा, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa) जिले के ग्राम राछा चौक के पास आज तेज रफ्तार टैंकर और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। टैंकर वाहन भी पलट गया, जिससे उसके चालक को भी चोटें आईं। यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ बस स्टैंड से शुक्ला बस जांजगीर की ओर आ रही थी, जबकि टैंकर जांजगीर की तरफ से नवागढ़ की ओर जा रहा था। राछा चौक के पास टैंकर चालक ने लापरवाही से बस को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। टैंकर चालक दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेज रफ्तार के चलते करीब 300 मीटर की दूरी पर टैंकर पलट गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। टैंकर को जब्त कर लिया गया है, और घायलों का इलाज सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में जारी है।

janjaagrukta.com